WhatsApp tips and tricks: स्मार्टफोन में हम व्हाट्सएप को न जाने कितनी बार ओपेन करते हैं और उस पर एक दिन में न जाने कितने लोग मैसेज, वीडियो, फोटो और पोस्टर आदि भेजते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि व्हाट्सएप कितना इंटरनेट डाटा खपत करता है।
Does WhatsApp consume a lot of data
दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग एप की सेटिंग के अंदर खास फीचर है, जिसकी मदद से आप खुद चेक कर सकते हैं कि व्हाट्सएप ऐप कुल कितना डाटा इस्तेमाल करता है। साथ ही सबसे ज्यादा कौन सी कैटेगरी का कंटेंट खपत कर रहा है। इतना ही नहीं यह आपकी कुछ गलतफहमी को भी दूर करेगा।
How do I check my WhatsApp usage
व्हाट्सएप में डाटा चेक करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपेन करें। इसके बाद टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद स्टोरेज एंड डाटा के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद नेटवर्क यूसेज पर क्लिक करें।
How do I clear my WhatsApp usage
इसके बाद व्हाट्सएप का यूसेज आपके सामने आ जाएगा। इतना नहीं, व्हाट्सएप कॉल्स, मैसेज, मीडिया और बैकअप में कितना डाटा इस्तेमाल किया है, उसकी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
हर एक रिचार्ज पर रिसेट कर सकते हैं डाटा (How do I check my WhatsApp usage)
अगर आप पूरे महीने की जानकारी देखना चाहते हैं तो रिचार्ज के साथ ही सबसे नीचे दिए गए रिसेट के विकल्प पर क्लिक कर दें। इससे आपको डाटा यूसेज जांचने में मदद मिलेगी।
How can I see my WhatsApp storage when full
WhatsApp के स्टोरेज एंड डाटा विकल्प में दिए गए मैनेज स्टोरेज के विकल्प में जाकर आप खुद चेक कर सकते हैं कि व्हाट्सएप आपकी कितनी स्टोरेज का इस्तेमाल कर रहा है। इसके अलावा आप चैट वाइस भी चेक कर सकते हैं। इस फीचर के बारे में विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।