WhatsApp में ढेरों चैट्स मौजूद होती हैं, लेकिन उनमें से एक दो चैट्स ऐसी भी होती हैं, जिन्हें हम दूसरों की नजरों से दूर रखना चाहते हैं। ताकि उस पर्सनल चैट्स के मैसेज को कोई भी व्यक्ति पढ़ न सके और न ही देख सके, ताकि सीक्रेट बरकरार रहे। इसके लिए हम ढेरों प्रकार के उपाय फॉलो करते हैं, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, व्हाट्सएप में एक फीचर्स है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को बड़ी ही आसानी से हाइड कर सकेगा।

WhatsApp में हाल ही में अर्काइव फीचर को अपडेट किया गया है, जिसकी मदद से अब सीक्रेट और पर्सनल चैट्स को दूसरों से छिपाए रख सकते हैं। इतना ही नहीं आज हम आपको अर्काइव बॉक्स को ऊपर से भी हटाने का विकल्प बताएंगे, जिससे कोई उसे खोज नहीं पाएगा।

WhatsApp: व्हाट्सएप चैट्स को अस्थाई तौर पर कैसे हाइड करें

  • व्हाट्सएप में मौजूद किसी भी चैट को छिपाने के लिए, उस पर कुछ देर तक क्लिक करके रखें। इसके बाद डिस्प्ले पर टॉप राइट में अर्काइव का बॉक्स आ जाएगा।
  • उस पर बॉक्स पर क्लिक करने के बाद चैट हाइड हो जाएगी।
  • ध्यान रखें कि नया मैसेज आने के बाद भी चैट्स अर्काइव में सुरक्षित रहेगी। इसके लिए नोटिफिकेशन भी प्राप्त नहीं होगा।

WhatsApp: अर्काइव चैट्स को कैसे निकालें बाहर

अर्काइव करने के बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर की तरफ Archived section नजर आएगा, उस पर क्लिक करें। इसमें वे सभी चैट्स देखी जा सकती हैं, जो अर्काइव की गई हैं या छिपाई गई हैं। इसके बाद चैट्स पर कुछ देर क्लिक करके रखें, जिसके बाद ऊपर की तरफ अर्काइव बॉक्स वाली विकल्प आएगा, उस पर क्लिक कर दें।

WhatsApp:How to permanently hide chats

WhatsApp में मौजूद चैट्स अर्काइव करने के बाद हमेशा के लिए हाइड करने के लिए, सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद चैट्स पर क्लिक करें, फिर अर्काइव चैट्स पर जाएं, जहां Keep Chats Archived को इनेबल कर दें। इसके बाद अर्काइव की गई चैट्स हमेशा के लिए हाइड रहेगी। लेकिन इसकी समस्या यह है कि अर्काइव चैट्स का विकल्प सबसे ऊपर नजर आएगा। लेकिन आप चाहें तो इस बॉक्स को भी हटा सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंः WhatsApp पर डिलीट मैसेज को कैसे पढ़ें, जानें 

WhatsApp: How to remove the Archived box from the top

अर्काइव चैट्स का ऑप्शन सबसे ऊपर नजर आता है, तो उसके उस अर्काइव बॉक्स को ओपेन करें और तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें, जिसे Archive settings कह सकते हैं, उसके अंदर Keep Chats Archived का विकल्प मिलेगा, उसे डिसेबल कर दें। इसके बाद अर्काइव बॉक्स का ऑप्शन सबसे ऊपर से हट जाएगा।