4GB Ram Mobile Under rs 7000 : एंड्रॉयड मोबाइल फोन सिर्फ कॉल और मैसेज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गेमिंग समेत और अन्य कामों में उपयोग किए जाते हैं। इसलिए फोन में अच्छी स्पीड के लिए ज्यादा रैम की जरूरत पड़ती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 4जीबी रैम वाले स्मार्टफोन के बारे में।
Is a 4GB RAM phone good?
स्मार्टफोन में वैसे तो 12 जीबी तक रैम आती है लेकिन अगर आप फोन में कभी-कभी गेम खेलते हैं, फिल्म देखते हैं और व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो 4जीबी रैम वाले फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। हालांकि इसमें प्रोसेसर और अन्य हार्डवेयर की भूमिका होती है।
Which phone is best with 4GB RAM?
जियोनी एस 11 लाइट (When was Gionee S11 Lite launched?)
जियोनी एस 11 लाइट को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 6,589 रुपये है। इसमें 4जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जबकि 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
I Kall K520
आईकॉल नाम का यह फोन 4जीबी और 6 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी मिलती है। कैमरे की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 8MP + 5MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसे खरीदने से पहले सर्विस सेंटर की जानकारी ले लें।
I Kall K475
I Kall नामक कंपनी का यह दूसरा फोन है, जो फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपये में लिस्टेड है। इस फोन का डिजाइन लेटेस्ट है और इसमें 4जीबी रैम मिलती है। इसमें 64जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह फोन 6.53 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Coolpad Mega 5S
कूलपैड का यह फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 64 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 5.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। कैरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जबकि सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल और 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी है। इन सभी की कीमत कीमत ऑनलाइन ली गई हैं।