What is Elon Musk’s Starlink: एलन मस्क के स्पेसएक्स, स्टार लिंक (SpaceX, Starlink) को लेकर आए दिन खबरें आती रहती हैं। Starlink एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है जिसके जरिए 100 से ज्यादा देशों में हाई-स्पीड डेटा मुहैया कराना है। केबल-बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विसेज से अलग टेस्ला के सीईओ के Starlink किसी भी ऐसी जगह काम करता है जहां से सीधे आसमान का व्यू मिलता हो। इसका मकसद पृथ्वी के दूर-दराज की जगहों पर भी इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है।
Starlink कैसे काम करता है और अलग क्यों है?
ट्रेडिशनल सैटेलाइट प्रोवाइडर्स को आमतौर पर स्पीड और लैटेंसी की समस्या झेलनी पड़ती है। लेकिन Starlink हजारों छोटे सैटेलाइट के एक ग्रुप का इस्तेमाल करता है जो लो लैटेंसी के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट डिलीवर करने के लिए एक-दूसरे के साथ कम्युनिकेट (संचार) कर सकते हैं।
BSNL Free Data Offer: ग्राहकों की मौज, सरकारी कंपनी दे रही फ्री डेटा, 797 रुपये सालभर का मोबाइल खर्च
सबसे खास बात है कि दशकों पुरानी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ही इसे हासिल किया गया है। केबल का इस्तेमाल करने के बजाय, जिस पर अधिकांश ब्रॉडबैंड सर्विसेज निर्भर करती हैं। स्टारलिंक यूजर्स को डेटा रिले करने के लिए लोअर ऑर्बिट (निचली कक्षा) में सैटेलाइट को ब्रॉडकास्ट भेजने के लिए अंतरिक्ष में रेडियो सिग्नल का इस्तेमाल करता है।
कंपनी ने पहले ही हजारों सैटेलाइट्स लॉन्च कर दिए हैं। SpaceX का कहना है कि कंपनी बढ़ती हुई डिमांड को पूरा करने के लिए लोअर ऑर्बिट में ग्रुप को बढ़ाकर करीब 42,000 टैबलेट-साइज वाले सैटेलाइट्स एड करना चाहती है। ऐसा होने से कनेक्टिविटी बेहतर होने और औवरऑल लैटेंसी को कम करने में मदद मिलेगी।
Viasat, HughesNet और Amazon जैसी कंपनियां पिछले कई सालों से इंटरनेट कनेक्टिविटी ऑफर कर रही हैं। लेकिन Starlink इन सबसे आगे निकल गई है क्योंकि यह वायरलेस हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर कर सकती है। कुछ गिनेचुने बड़े सैटेलाइट्स पर निर्भर रहने की जगह Starline छोटो-छोटे ढेरों सैटेलाइट का इस्तेमाल करती है जिनमें एक-दूसरे के बीच सिग्नल को ट्रांसमीट करने के लिए लेजर्स रहते हैं। और ऐसा Standard Kit के जरिए होता है।
1 सेकेंड से भी कम में पासवर्ड हैक, जानें दुनिया के Most Dangerous Passwords कौन से हैं
सबसे खास बात है कि आप खुद या किसी और से Starlink इंस्टॉल करने के लिए कह सकते हैं। स्टारलिंक सेटअप करने के लिए इसे आसमान की तरफ पॉइन्ट करें, प्लग करें और इसके बाद आप इसे यूज कर पाएंगे। अगर आपको यह नहीं पता है कि सैटेलाइट कहां इंस्टॉल करना है तो अपने फोन में Starlink ऐप डाउनलोड करके आप बेस्ट लोकेशन ढूंढ सकते हैं।
दूसरे सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर्स से स्टारलिंक अलग कैसे?
स्टारलिंक की इंटरनेट स्पीड भले ही फाइबर या केबल-बेल्ड सॉल्यूशन की तरह ज्यादा ना हो लेकिन यह उन जगहों पर काफी काम का है जहां इंटरनेट नहीं है या फिर बेहद कम स्पीड में ऑफर किया जाता है। स्टारलिंक कुछ समय पहले तक अधिकतम 150Mbps के करीब स्पीड ऑफर कर चुका है लेकिन सैटेलाइट्स की संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद, हाल ही में X पर शेयर एक वीडियो में दिखाया गया है कि Starlink की इंटरनेट सर्विस अधिकतम 264Kbps तक स्पीड ऑफर कर रही है।
हालांकि, यह स्पीड इस बात पर निर्भर करती है कि आप दुनिया के किस हिस्से हैं। इसलिए हो सकता है कि दूर-दराज के इलाकों में धीमी इंटरनेट स्पीड मिले जबकि बढ़िया कनेक्टिविटी वाले एरिया में यूजर्स 150Mpbs तक की स्पीड पा सकते हैं। स्टारलिंक की वेबसाइट पर एक मैप भी है जिससे आप यह जान सकते हैं कि दुनिया के किन हिस्सों में इंटरनेट स्पीड कितनी है।
स्टारलिंक की सर्विसेज के लिए प्राइस स्ट्रक्चर क्या है?
कुछ सय पहले तक स्टारलिंक अपनी इंस्टॉलेशन किट बेचने के लिए एक बड़ा अमाउंट लेता था। लेकिन अब इनके दाम काफी कम हुए हैं। स्टारलिंक फिलहाल अलग-अलग यूजर्स की जरूरत के मुताबिक तीन तरह की हार्डवेयर किट ऑफर करती है।
अगर आप अपने घर के लिए Starlink लेने की सोच रहे हैं तो आपको स्टैंडर्ड हार्डवेयर किट के लिए 349 डॉलर की जरूरत होगी। जबकि डेटा के लिए 120 डॉलर प्रति माह देना होगा। जो लोग पोर्टेबल स्टारलिंक हार्डवेयर किट चाहते हैं वो Starlink mini kit ले सकते हैं जिसकी कीमत 599 डॉलर है जबकि स्टैंडर्ड किट का प्राइस 349 डॉलर है।
स्टारलिंक मिनी यूजर्स 50 डॉलर वाला प्लान ले सकते हैं जिसमें 50 जीबी डेटा मिलता है। वहीं 165 डॉलर वाले मंथली प्लान में अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। जबकि स्टैंडर्ड किट वाला प्लान सिर्फ 165 डॉलर वाले प्लान के साथ ही मिलता है और इसमें डेटा के लिए कोई लिमिट नहीं है।
अगर आप ज्यादा यूजर्स के लिए स्टारलिंक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको हार्डवेयर के लिए 2500 डॉलर खर्च करने होंगे। इससके अलावा ऑप्शनल एक्सेसरीज जैसे पाइप एडेप्टर और Gen 3 Wi-Fi राउटर की कीमत क्रमशः 120 डॉलर व 199 डॉलर है।
लेकिन अगर आप ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो स्टैंडर्ड किट बढ़िया है। स्टारलिंक के 250 डॉलर वाले मंथली प्लान में 50GB डेटा मिलता है जबकि 1000 डॉलर प्रति माह वाले महंगे प्लान में 1 टीबी डेटा ऑफर किया जाता है।
दूसरे इंटरनेट प्रोवाइडर्स की तुलना में ज्यादा फ्लेक्सिबल हैं स्टारलिंक सब्सक्रिप्शन
दूसरे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से अलग, स्टारलिंक का कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। इसका मतलब है कि यूजर्स जब चाहें तब सर्विस बंद और शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी डेटा की जरूरत के हिसाब से प्लान के बीच स्विच भी कर सकते हैं। कंपनी 30 दिन का फ्रा ट्रायल भी दे रही है और एलन मस्क की कंपनी का कहना है कि अगर ग्राहक सर्विस से खुश नहीं होते तो उन्हें पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।
बता दें कि फिलहाल स्टारलिंक सबसे ज्यादा नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में उपलब्ध है। लेकिन फिलहाल यह सप्ष्ट नहीं है कि स्टारलिंक चीन में अपनी सर्विसेज कब एक्सपेंड करेगा। Starlink फिलहाल भारत में भी अपनी सर्विसेज लॉन्च नहीं कर पाया है और इसकी वजह है भारत में एंट्री के लिए जरूरी नियमों व शर्तों का पूरा ना होना। हाल ही में भारतीय टेलिकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि Telecommunications Act, 2023 के तहत दूसरे देशों की तरह ही भारत भी सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए विकल्प देख रहा है।