क्रिप्टोकरेंसी हाल के समय में दुनियाभर में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसके पीछे कई वजह से है। जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति का अपनी नई मीम कॉइन लॉन्च करना से लेकर हाल ही के दिनों में बिटकॉइन की कीमत का 1 करोड़ रुपये से पार जाना तक शामिल है।

हालांकि, आज भी भारत में काफी ऐसे लोग है, जिन्हें ये भी नहीं पता है कि क्रिप्टो क्या होता है और यहां कैसे काम करना है और इसे भारत में कहां से और कैसे खरीद सकते हैं। यहां हम आपको इसी की जानकारी दे रहे हैं…

क्या है क्रिप्टोकरेंसी?

क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी है। इसे क्रिप्टो भी कहां जाता है। इसमें लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए क्रिप्टोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। बिटकॉइन, एथेरियम, टीथर, बिनेंस कॉइन सहित अन्य करेंसी क्रिप्टोकरेंसी के प्रकार है।

Exclusive: क्रिप्टो–हवाला बना ब्लैक मनी का नया अड्डा, Express Investigation में काले धन का नया खेल बेनकाब

भारत में क्रिप्टो खरीदने के लिए कौन से है प्लेटफॉर्म?

आप भारत में CoinDCX, CoinSwitch, Coinbase और अन्य क्रिप्टो प्लेटफॉर्म के जरिए करेंसी को खरीद सकते हैं। हालांकि, किसी भी प्लेटफॉर्म से क्रिप्टो को खरीदने से पहले प्लेटफॉर्म के बारे में पूरी जानकारी ले लेना काफी जरूरी है।

कैसे खरीद सकते हैं क्रिप्टोकरेंसी?

– आपको क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए सबसे पहले किसी भरोसेमंद एक्सचेंज पर अकाउंट बनाना होगा।
– अकाउंट बनाने के बाद आपको इसमें केवाईसी की प्रोसेस पूरी करनी होगी।
– केवाईसी की प्रोसेस पूरी करने के लिए आपको आधार, पैन कार्ड और सेल्फी का इस्तेमाल करना होगा।
– अकाउंट क्रिएट होने के बाद आपको यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए वॉलेट में पैसे (आप 100 रुपये या उससे अधिक एड कर सकते हैं) जमा करने होंगे।
– इसके बाद आपको एक्सचेंज सेक्शन में जाकर उस क्रिप्टोकरेंसी को सिलेक्ट करना है जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
– आप अब अपनी जमा राशि के अनुसार ऑर्डर प्लेस करें।
– ऑर्डर तुरंत पूरा होते ही क्रिप्टो करेंसी आपके डिजिटल वॉलेट में जमा हो जाएगी।

Exclusive: टैक्स हेवन के बाद अब क्रिप्टो बना काला धन छिपाने का नया ठिकाना, Express Investigation में चौंकाने वाला खुलासा

अगर आप भी निवेश करने का सोच रहे हैं तो जान लें ये जरूरी बातें

कम पैसे से शुरुआत

क्रिप्टो मार्केट में करेंसी की कीमतें काफी तेजी के साथ ऊपर और नीचे जाती है। ऐसे में अगर आप निवेश का सोच भी रहे हैं तो फिर आपको काफी कम राशि से शुरुआत करना चाहिए। इससे आप मार्केट को समझ पाएंगे और आप रिस्क भी कंट्रोल कर पाएंगे।

प्लेटफॉर्म का चयन

आपने अगर क्रिप्टो खरीदने का डिसाइड कर ही लिया है तो आप क्रिप्टो को खरीदने के लिए हमेशा भरोसेमंद और रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करें।

रिसर्च

आपको किसी भी क्रिप्टो को खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी रिसर्च करना चाहिए।

निवेश

क्रिप्टो खरीदने का सोच रहे हैं और लॉन्ग टर्म निवेश करना का सोच रहे हैं तो आप इसे एक्सचेंज वॉलेट की जगह किसी हार्डवेयर वॉलेट में स्टोर करके रख सकते हैं। जिससे आपकी क्रिप्टो थोड़ी ज्यादा सुरक्षित रह सकती है।

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन

आप अपने क्रिप्टो निवेश को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के जरिए अधिक सुरक्षित रख सकते हैं।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]