अमेरिका की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Westinghouse ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने देश में 32 इंच स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी को 10000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया है। टीवी को 23 सितंबर से आयोजित होने वाली Amazon Great Indian Festival Sale में खरीदा जा सकेगा। Westinghouse 32-inch Pi Series Smart TV में एचडी रेडी क्वॉलिटी, हाई-ऐंड साउंड टेक्नोलॉजी और बेज़ल-लेस डिजाइन जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपका बताते हैं वेस्टिंगहाउस के इस 32 इंच स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्ट टीवी के बारे में सबकुछ…

Westinghouse 32-inch Pi Series Smart TV Price in India

वेस्टिंगहाउस के 32 इंच Pi सीरीज स्मार्ट टीवी को देश में 8,499 रुपये के आक्रामक दाम पर लॉन्च किया गया है। इस टीवी को ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

बात करें ऑफर्स की तो सेल में SBI डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Westinghouse 32-inch Pi Series Smart TV Features

वेस्टिंगहाउस के 32 इंच स्क्रीन वाले नया स्मार्ट टीवी एक एचडी रेडी टीवी है। इस टीवी में 4 जीबी स्टोरेज और 512MB रैम दी गई है। टीवी में कंपनी ने डिजिटल नॉइज़ फिल्टर दिया है। इसमें क्वाड कोर ए35 प्रोसेसर दिया गया है। टीवी में कंपनी ने A+ पैनल दिया है जिसे लेकर कहना है कि शार्प डिटेल और वाइब्रेट कलर के साथ वाइड-ऐंगल पर भी बेहतरीन विजुअल क्वॉलिटी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि हर व्यूइंग ऐंगल से ब्राइटनेस और कंट्रांस्ट क्वॉलिटी शानदार है।

वेस्टिंगहाउस के इस सस्ते स्मार्ट टीवी में 3 HDMI पोर्ट और यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। टीवी की सबसे अहम खासियत है इसमें दिए गए 30W के दो स्पीकर। टीवी में डिजिटल ऑडियो ऑटपुट और सराउंड साउंड के साथ बढ़िया साउंड आउटपुट मिलने का दावा किया गया है। Google Play Store एक्सेस के साथ मल्टीपल ऐप्स और गेम का एक्सेस भी मिलता है। यानी यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से ऐप्स को टीवी में डाउनलोड कर सकते हैं। टीवी में पहले से यूट्यूब, प्राइम वीडियो, Sony Liv, Zee5 और ErosNow का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

इस टीवी के लॉन्च के मौके पर Super Plastronics PVT LTD (SPPL) की वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि भारत में Pi सीरीज के लॉन्च से हम बेहद उत्साहित हैं। इसके साथ हमारा इरादा किफायती दाम में वर्ल्ड-क्लास टीवी को भारतीय उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराना है। हमें भरोसा है कि Pi सीरीज को भारतीय ग्राहक पसंद करेंगे।