VU Glo LED TV Launched in India: वीयू ने 43 इंच स्क्रीन साइज़ में अपना नया स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किया है। Vu Glo LED TV Series को सबसे पहले सितंबर 2022 में भारत में उपलब्ध कराया गया था। इस सीरीज में अब 43 इंच स्क्रीन के साथ 30000 रुपये से कम दाम में नए टीवी ने एंट्री की है। नए वीयू ग्लो एलईडी टीवी को आकर्षक स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है।

Vu Glo LED TV 43

Vu Glo LED TV 43 स्मार्ट टीवी की कीमत 29,999 रुपये है। यह टीवी 17 नवंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Vu Glo LED TV Features

वीयू ग्लो एलईडी टीवी में 43 इंच स्क्रीन दी गई है जो 4K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन HDR10, डॉल्बी विज़न और एम्बियंट लाइट सेंसर सपोर्ट करती है। ऑडियो की बात करें तो वीयू के इस स्मार्ट टीवी में DJ-class बिल्ट-इन सबवूफर दिया गया है।

इस स्मार्ट टीवी में 84W साउंड आउटपुट दिया गया है। स्पीकर डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी एटमस सपोर्ट करते हैं। टीवी में दिए गए Advanced Cricket मोड के साथ 100% बॉल विजिबिलिटी और लाइव स्टेडियम एक्सपीरियंस मिलता है।

Vu Glo LED TV 43 स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो ड्यूल-कोर GPU और Vi Glo AI प्रोसेसर के साथ आता है। इस टीवी में 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज मिलती है। यह एक Google TV है और इसमें OTT ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं।

Vu Glo LED TV 43 में गेमिंग के लिए वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लैटेंसी मोड (ALLM) फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट मिलते हैं।