टेलीकॉम कंपनियां अपने पोस्टपेड पोर्टफोलियो में सुधार कर रहीं हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Vodafone ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 150GB अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है। Vodafone 399 रुपये का पोस्टपेड प्लान देता है जिसमें अन्य लाभों के साथ प्रति माह 40GB डेटा मिलता है। अब, नए प्रस्ताव के तहत, दूरसंचार ऑपरेटर नए ग्राहकों को छह महीने की अवधि के लिए 150GB अतिरिक्त डेटा प्रदान कर रहा है। इतना ही नहीं, लेकिन इस योजना के साथ कई बंडल लाभ भी हैं।
अभी Vodafone अपने नए यूजर्स को 399 रूपाय में प्रति माह 40GB डेटा वोडाफोन द्वारा 399 रुपये का पोस्टपेड प्लान प्रति माह 40GB डेटा के साथ-साथ 200GB तक रोलओवर डेटा देता है। इसके अलावा ऑनलाइन वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग सर्विसेज भी देता है। इसके प्लान के तहत वोडाफोन प्ले, मोबाइल शील्ड और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वोडाफोन ने दावा किया है कि इस पोस्टपेड प्लान से ग्राहकों को 2,497 रुपये का लाभ मिलता है। अब इस प्लान के तहत छह महीने के लिए 150GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इस तरह यूजर्स को 6 महीने में कुल मिलाकर 390GB डाटा का लाभ दिया जाता है।
इसके अलावा Vodafone पर 749 रुपये का पोस्टपेड प्लान भी है, जो सब्सक्राइबर को 3 कनेक्शन प्रदान करता है, जिसका अर्थ है कि यह तीनों लोगों के परिवार के लिए एक उपयुक्त योजना होगी। इस प्लान के तहत कंपनी 120GB डेटा प्रति माह देती है। जिसमें से 60GB डेटा प्राइमरी यूजर और 30GB सेकेंडरी यूजर को मिलता है। इसके अलावा ओटीटी बेनीफिट्स भी मिलते हैं। इसके प्लान के तहत वोडाफोन प्ले, मोबाइल शील्ड और ज़ी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं इसके अलावा 999 यपाय का भी प्लान है जो 5 कनेक्शन प्रदान करता है। इसके तहत 200GB डेटा प्रति माह मिलता है। साथ ही बाकी के ओटीटी बेनीफिट्स भी मिलते हैं।

