Vodafone Recharge Plans, Vodafone Play: वोडाफोन के पास यूजर्स के लिए अलग-अलग रीचार्ज प्लान्स उपलब्ध हैं। आप भी वोडाफोन यूजर हैं लेकिन कंपनी के ढेरों प्रीपेड प्लान्स में से अपने लिए बेस्ट प्लान का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम कंपनी के टॉप 10 वोडाफोन प्रीपेड प्लान्स की जानकारी मुहैया कराएंगे।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नीचे बताए गए एड-ऑन प्लान्स को छोड़कर बाकी सभी वोडाफोन प्लान्स के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर को वोडाफोन प्ले और ज़ी5 (Zee5) का भी फ्री एक्सेस दिया जाता है।
Vodafone 249 Plan Details
249 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ हर दिन वैसे तो 1.5GB डेटा दिया जाता था लेकिन कंपनी फिलहाल इस प्लान के साथ डबल डेटा ऑफर कर रही है। इसका मतलब अब यह प्लान हर रोज 3GB डेटा के साथ आता है।
किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे।
Vodafone 299 Plan Details
299 रुपये वाले इस प्लान के साथ वोडाफोन यूजर को हर रोज 2GB डेटा दिया जाता है। यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, प्लान के साथ यूजर को हर दिन 100 एसएमएस, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।
Vodafone 399 Plan Details
399 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ भी पहले यूजर को हर दिन 1.5GB डेटा ही मिलता था लेकिन अब इस प्लान के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा 56 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ हर दिन 100 एसएमएस और बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
Vodafone 499 Plan Details
499 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिदिन 1.5GB डेटा, हर दिन 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है।
Vodafone 558 Plan Details
558 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ हर दिन 3GB डेटा और बिना किसी एफयूपी लिमिट के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है।
Vodafone 599 plan
599 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और हर रोज 3GB डेटा की सुविधा दी जाती है।

Vodafone 2399 Plan Details
2399 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1.5GB डेटा, सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं।

Vodafone 16 Plan Details
16 रुपये वाला यह पैक वोडाफोन का डेटा टॉप-अप प्लान है, इस प्लान के साथ यूजर को 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा मुहैया कराया जाता है। बता दें कि इस प्लान के साथ कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है।
Vodafone 48 Plan
48 रुपये वाले वोडाफोन का यह रीचार्ज पैक भी एड-ऑन प्लान है। यूजर को इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी और 3GB डेटा दिया जाता है। यह सिर्फ डेटा प्लान है, इसका मतलब इसके साथ कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं है।
Vodafone 98 Plan Details
98 रुपये वाले वोडाफोन का यह रीचार्ज पैक भी एड-ऑन प्लान है। इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैधता के साथ 6GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी।
Vodafone Idea: SMS और मिस्ड कॉल से कराएं मोबाइल रीचार्ज, जानें तरीका
Coronavirus Google Doodle: गूगल corona warriors को क्यों कह रहा है Thank You, जानिए