Vodafone Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन के पास अलग-अलग कीमत, बेनिफिट्स और वैलिडिटी वाले कई Vodafone Plans मौजूद हैं। वोडाफोन यूजर अपने जरूरत के हिसाब से किसी भी प्रीपेड प्लान का चुनाव कर सकते हैं। अगर आप भी वोडाफोन यूजर हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको वोडाफोन के पांच सस्ते प्लान्स के साथ मिलने वाले फायदों और उनकी वैलिडिटी से जुड़ी अहम जानकारी देंगे।
Vodafone 19 Recharge Plan
वोडाफोन का पहला सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19 रुपये है। इस वोडाफोन प्लान की वैलिडिटी 2 दिनों की है। यह प्लान 200 एमबी डेटा और सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान के साथ एसएमएस नहीं मिलते हैं।
Vodafone 129 Plan Details
वोडाफोन का यह प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ वोडाफोन यूज़र को 2GB डेटा, ट्रूली अनलिमिटेड कॉल के अलावा 300 एसएमएस भी मिलते हैं।
Vodafone 149 Plan Details
वोडाफोन का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर को 2 जीबी डेटा के अलावा 129 रुपये वाले प्लान के समान ही बेनिफिट्स दिए जाते हैं, अंतर केवल इतना है कि इस प्लान में वैधता 129 रुपये वाले प्लान की तुलना में थोड़ी ज्यादा है।
Vodafone 199 Plan Details
वोडाफोन का यह प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ हर रोज 1GB डेटा, सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉल, हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं।
Vodafone 219 Plan Details
वोडाफोन का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में वोडाफोन के 199 रुपये वाले प्लान के समान बेनिफिट्स मिलते हैं। लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी थोड़ी ज्यादा है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर बताए गए वोडाफोन के सभी प्लान्स के साथ यूजर को वोडाफोन प्ले ( Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee 5) का फ्री एक्सेस दिया जाता है।
Vodafone और Idea के ये तीन प्रीपेड प्लान्स हुए फायदेमंद, मिल रहा है दोगुना डेटा
लॉन्च से पहले Realme Band के फीचर्स आए सामने, जानें फिटनेस बैंड से जुड़ी जरूरी डिटेल्स