Vodafone Prepaid Plans: वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए चार नए प्लान लॉन्च किए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नए वोडाफोन प्रीपेड प्लान की कीमत 24 रुपये से शुरू होकर 269 रुपये तक जाती है। वोडाफोन के 129 रुपये, 199 रुपये और 269 रुपये वाले वोडाफोन प्लान (Vodafone Plans) के साथ यूज़र को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि Idea ने फिलहाल समान प्लान को अपने यूज़र्स के लिए लिस्ट नहीं किया है। आइए अब आपको नए Vodafone प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Vodafone 24 Prepaid Recharge Plan: सबसे पहले बात वोडाफोन के 24 रुपये वाले प्लान की। नए वोडाफोन प्रीपेड प्लान के साथ 100 मिनट्स ऑफ-नेट नाइट कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं, इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है। ऑन-नेट कॉलिंग मिनट्स रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही एक्टिव रहेंगे। अन्य लोकल/नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसा प्रति सेकेंड का चार्ज लगेगा।

Vodafone 129 Prepaid Plan: 129 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड प्लान के साथ बिना किसी एफयूपी लिमिट के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डेटा और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है, साथ ही यूज़र को Vodafone Play और ज़ी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Vodafone 199 Prepaid Plan: 199 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 1 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान के साथ वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Vodafone 269 Prepaid Plan: 269 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड प्लान के साथ बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग और 4 जीबी डेटा मिलेगा। वोडाफोन प्रीपेड प्लान की वैधता 56 दिनों की है, इस प्लान के साथ 600 एसएमएस दिए जाएंगे। अन्य बेनिफिट्स में Zee5 और वोडाफोन प्ले का एक्सेस शामिल है।