वोडाफोन इंडिया ने 649 रुपये मूल्य का रेड आईफोन फॉरएवर प्लान पेश किया है। इसके तहत 90 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दिया जा रहा है। यह प्लान पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए है। 649 रुपये का वोडाफोन रेड आईफोन फॉरएवर पोस्टपेड प्लान आईफोन फॉरएवर के साथ है, जिसके तहत आईफोन यूजर्स को रिप्लेसमेंट, रिपेयर्स और अपग्रेड की सुविधा मिलती है। आइडिया के यूजर्स भी लॉन्च किए गए निर्वाण 649 पोस्टपेड प्लान के लिए चुनकर आईफोन फॉरएवर प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं। यह प्रोग्राम आईफोन 5एस और उससे उपर के मॉडल को सपोर्ट करता है, जिसमें फिजिकल डमेज को कवर किया जाता है।

वोडाफोन रेड आईफोन प्लान का लाभ: वोडाफोन की वेबसाइट के अनुसार, 649 रुपये मूल्य का वोडाफोन रेड आईफोन फॉरएवर प्रति माह 90GB डेटा के साथ-साथ 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा देता है। साथ ही इस नये पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। यूजर्स अमेजन प्राइम तथा वोडाफोन प्ले का भी उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि वोडाफोन आईफोन फॉरएवर प्रोग्राम इस तरह से डिजायन किया गया है, जिसमें 18 महीने के अंदर के आईफोन पर मात्र 2000 रुपये फीस लेकर रिप्लेसमेंट और रिपोयरिंग की सुविधा दी जाती है। साथ ही यूजर्स कुछ पैसे देकर अपग्रेडिंग की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।

आईफोन फॉरएवर प्रोग्राम का लाभ आइडिया सेल्युलर यूजर्स के द्वारा निर्वाण 649 रुपये के प्लान पर भी उठाया जा सकता है। इस प्लान के तहत भी 90 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। हालांकि, वोडाफोन के 649 रुपये मूल्य के प्लान में अमेजन प्राइम और वोडाफोन प्ले की सविधा है, लेकिन इस प्लान में आइडिया के प्लान में यह सुविधा नहीं मिलती है। नए वोडाफोन या आइडिया पोस्टपेड प्लान वाले आईफेन यूजर्स को प्रोग्राम को एक्टिव करने के लिए अपने डिवाइस पर आईफोन फॉरएवर ऐप डाउनलोड करना होगा।

कुछ दिनों पहले वोडाफोन यूजर्स के लिए कंपनी ने अपना नया 398 रुपये मूल्य का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था। इस रिचार्ज में यूजर्स को ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान में यूजर्स को 69 दिन की वैधता मिलेगी।