वोडाफोन ने जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए अपना नया प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान के तहत वोडाफोन यूजर्स को 90GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की वैधता 6 महीने की है। कंपनी इसे वोडाफोन फेस्टिव सेल के तहत दे रही है। इस प्लान की कीमत 399 रुपए है। इस प्लान के बारे में कंपनी खुद यूजर्स को मैसेज करके बता रही है। यह प्लान कंपनी के प्रीपेड यूजर्स के लिए है। आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने 399 रुपए के धन धना धन ऑफर के साथ 400 रुपए के कूपन फ्री देने का ऑफर निकाला था। जियो धन धना धन ऑफर के साथ यूजर्स को 50-50 रुपए के 8 वाउचर फ्री मिल रहे हैं। यह ऑफर केवल 18 अक्टूबर तक के लिए है।

जियो धन धना धन रिचार्ज के साथ मिलने वाले वाउचर्स का इस्तेमाल यूजर 15 नवंबर के बाद जियो का 309 रुपए या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा 99 रुपए या इससे ज्यादा के एड-ऑन लेने पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। एक रिचार्ज पर केवल एक ही वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह जियो के 399 रुपए के धन धना धन ऑफर के साथ 400 रुपए के वाउचर फ्री मिल रहे हैं।

जियो के धन धना धन ऑफर में यूजर को 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इस प्लान में यूजर को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए हाई स्पीड का 1GB डेटा मिलता है। रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 128kbps की रह जाती है, लेकिन इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहता है। इस प्लान में रोमिंग में जाने पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं देना होगा।

यह वोडाफोन की तरफ से आया मैसेज है जिसमें इस प्लान की जानकारी दी गई है।