Vodafone Idea (Vi) ने एक नया और शानदार ऑफर पेश किया है, जिसके तहत रात के समय अनलिमिडेट हाईस्पीड इंटरनेट डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि इसके लिए अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं कैसे

इस अनिलिमिडेट हाई स्पीड इंटरनेट डाटा का लाभ रात के 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए कस्टमर को 249 रुपये या उससे अधिक कीमत वाले प्रीपेड प्लान से रिचार्ज कराना होगा।

Also Read: टेलीग्राम में है जरूरी मैसेज सेव करने का विकल्प

Vodafone Idea का लाभ सिर्फ वहीं लोग उठा सकेंगे, जो अपना मोबाइल 16 फरवरी या उससे बाद कराएंगे। अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल करने पर यूजर्स के लिए कोई पाबंदी नहीं है।

netflix और अमेजन यूजर्स को मिलेगा फायदा
Vodafone Idea के इस नए प्लान का फायदा नेटफ्लिक्स और अमेजन यूजर्स को भी मिलेगा। इस प्लान के तहत यूजर्स रात के समय अपनी पसंदीदा फिल्म को डाउनलोड कर सकते हैं और दिन में वह जब चाहें उसे इस्तेमाल कर सकेंगे। ज्यादातर ओटीटी प्लेटफॉर्म इसकी सुविधा देते हैं।

Also Read:10 हजार रुपये से कम में पाएं 5000 एमएएच बैटरी वाले फोन

इन प्लान्स पर मिलेगा खास फायदा
वोडाफोन-आइडिया (Vi) की वेबसाइट के मुताबिक 249 रुपये, 299 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये, 499 रुपये, 555 रुपये, 595 रुपये, 598 रुपये, 599 रुपये, 795 रुपये, 819 रुपये, 1197 रुपये, 2,399 रुपये और 2595 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर बिंज ऑल नाइट ऑफर (Binge all night Offer) का फायदा मिलेगा।