टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। इसमें ग्राहकों को रोजाना 400 एमबी अतिरिक्त डेटा देने की पेशकश की गई है। हालांकि स्पेशल ऑफर का लाभ 399 रुपए और 499 रुपए का रिचार्ज कराने पर मिलेगा। बता दें कि अतिरिक्ति डेटा इन दोनों प्लान में पहले से मिलने वाले डेटा में ऐड कर दिया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक 499 रुपए वाले प्लान में मिलने वाला अतिरिक्त डेटा अभी आइडिया नेटवर्क पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को यह ऑफर 399 रुपए वाले रिचार्ज पर उपलब्ध करा रहा है।

वोडाफोन के नए ऑफर पर क्या होंगे बदलाव?
मसलन वोडाफोन में 399 रुपए वाले प्लान में पहले एक जीबी डेटा मिलता था। अब नए ऑफर के बाद ग्राहकों को 400 एमबी डेटा अतिरिक्त मिलेगा। मतलब 399 रुपए का रिचार्ज कराने वाले यूजर्स अब रोजाना 1.4 जीबी डेटा का लाभ उठा सकेंगे।

आइडिया के नए ऑफर पर बदलाव?
आइडिया के 499 के रिचार्ज पर ग्राहकों को रोजाना दो जीबी डेटा मिलता था। नए ऑफर के बाद आइडिया यूजर्स रोजाना 2.4 डीबी डेटा यूज कर सकेंगे।

ऐसे मिलेगा लाभ
डेटा बेनिफिट का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल एप के जरिए रिचार्ज कराना होगा। वेडाफोन यूजर्स माय वोडाफोन ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं। वहीं आइडिया यूजर को My Idea Recharge पेमेंट ऐप्लिकेशन के जरिए अपने नंबर पर रिचार्ज करना होगा।