Vodafone Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए नया वोडाफोन प्लान (Vodafone RED MAX Postpaid plan) लॉन्च कर दिया है। इस वोडाफोन पोस्टपेड प्लान का मंथली रेंटल 699 रुपये है। आइए आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Vodafone Postpaid Plan: Vodafone 699 Plan

699 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, मतलब किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी।

इस प्लान की खासियत यह है की इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड डेटा के साथ कई अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इस प्लान के साथ हर महीने 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।

इस प्लान के साथ डेटा रोलओवर का बेनिफिट नहीं मिलता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस Vodafone Plan में यूजर को कई OTT प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है।

Vodafone 699 Plan के साथ 1 साल का Amazon Prime बेनिफिट मिलेगा। साथ ही यूजर को Zee5 और Vodafone Play का भी एक्सेस मिलेगा।

एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है की Vodafone Idea के इस प्लान में यूजर को Netflix का बेनिफिट नहीं मिलेगा।

कंपनी इस प्लान को धीरे-धीरे सभी सर्कल्स में ऑफर करना शुरू कर रही है। अभी यह प्लान केवल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सर्कल में ऑफर किया जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह प्लान अन्य सर्कल्स में भी लाइव हो जाएगा।

Vodafone 699 Plan
Vodafone Recharge Plan: जानें, Vodafone 699 Plan के बारे में (फोटो- वोडाफोन)

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, धीरे-धीरे ये प्लान सभी टेलीकॉम सर्किल में दिया जा रहा है लेकिन फिलहाल ये प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए है। ऐसा कहा जा रहा है की कंपनी जल्द इस प्लान को अन्य सर्किल्स के लिए भी उपलब्ध करा सकती है।

Realme 6i vs Redmi Note 9: जानें, 15 हजार से कम में कौन सा फोन है ज्यादा दमदार

Vivo X50 और Vivo X50 Pro की बिक्री शुरू, ऐसे पाएं 4000 रुपये तक का कैशबैक