Vodafone Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 499 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान उतारा है। वोडाफोन ने नए प्लान को उतारने के साथ ही अपने 555 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी में भी बड़ा बदलाव किया है। आइए अब आपको नए Vodafone Prepaid Plan और 555 रुपये वाले प्लान में हुए बदलाव के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Vodafone 499 Plan Details
वोडाफोन का 499 रुपये वाला प्लान सभी सर्किल में उतारा गया है, इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि कुछ सर्किल में वोडाफोन प्लान 60 दिनों की वैधता के साथ लिस्ट है।
499 रुपये वाले प्लान के साथ वोडाफोन यूजर को हर दिन 1.5GB डेटा, सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाएंगे। प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee 5) का भी एक्सेस मिलता है।

Vodafone 555 Prepaid Plan
555 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स में नहीं केवल वैलिडिटी में बड़ा बदलाव किया गया है। वोडाफोन प्लान 70 दिनों की वैधता के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह प्लान 7 दिनों की अतिरिक्त वैधता के साथ आ रहा है।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में बताया गया है कि इसका मतलब अब यूजर्स को इस प्लान के साथ 77 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। 555 रुपये वाले प्लान के साथ हर रोज 1.5GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। 499 रुपये वाले वोडाफोन प्लान की तरह इस प्लान के साथ भी वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Vodafone के पास 1.5GB डेटा वाले कई और प्लान्स भी मौजूद हैं। 1.5 जीबी डेटा के साथ आने वाले Vodafone Plans की कीमत 249 रुपये, 399 रुपये, 599 रुपये वाले प्लान हैं। इसके अलावा ऊपर बताए गए दोनों प्लान्स में भी यूजर को हर दिन 1.5 जीबी डेटा मुहैया कराया जाता है।
Vodafone vs Reliance Jio vs Airtel: 56GB डेटा के साथ आता है यह प्लान, कीमत 250 रुपये से कम
Vodafone vs Airtel vs Reliance Jio: 6GB डेटा के साथ आता है यह प्लान, कीमत 100 रुपये से कम