Vodafone Recharge Plans vs Reliance Jio Recharge Plans: वोडाफोन ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए कुछ प्रीपेड प्लान्स के साथ डबल डेटा ऑफर शुरू किया है। लेकिन यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए है, हालांकि कंपनी ने इस बात से अभी पर्दा नहीं उठाया है कि ये ऑफर आखिर कितने समय तक रहेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ डबल डेटा का फायदा दिया जा रहा है। हम आपको इस बात की भी जानकारी देंगे कि रिलायंस जियो के पास इस कीमत में आने वाले कौन-कौन से प्लान्स हैं और प्रीपेड पैक्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में भी बताएंगे।
Vodafone 249 Plan vs Jio 249 plan
249 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ यूजर को हर दिन 3GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। अन्य बेनिफिनिट्स की बात करें तो दूसरी तरफ, 249 रुपये वाले रिलांयस जियो प्लान के साथ यूजर को हर रोज 2GB डेटा, हर दिन 100 एसएमएस, जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉल, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स मिलते हैं। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।
Vodafone 399 Plan vs Jio 399 Plan
399 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ हर प्रतिदिन 3GB डेटा, रोज 100 एसएमएस और 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। 399 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ हर दिन 1.5GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉल, अन्य नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है।
Vodafone 599 plan vs Jio 599 plan
599 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ हर रोज 3GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। 599 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा, हर रोज 100 एसएमएस, जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉल, अन्य नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स मिलेंगे। इस प्लान की भी वैधता 84 दिनों की है। ऊपर बताए गए सभी वोडाफोन प्लान्स के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर को वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee5) का भी फ्री एक्सेस मिलता है। दूसरी तरफ, रिलायंस जियो के ऊपर बताए गए सभी प्लान्स के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर को जियो टीवी, जियो मनी आदि का फ्री एक्सेस मिलेगा। Flipkart Big Shopping Days: इन Redmi स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट Realme Narzo 10, Realme Narzo 10A: भारत में 26 मार्च को लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स, जानें डिटेल्स