Vodafone Recharge Plans: अगर आप भी वोडाफोन यूजर हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको वोडाफोन प्लान (Vodafone Plans) के बारे में जानकारी देंगे। अगर आप 200 रुपये से कम के बजट में हर दिन डेटा वाला प्लान तलाश रहे हैं तो आइए अब आपको वोडाफोन प्लान्स की वैलिडिटी और प्लान्स के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।

Vodafone 199 Recharge Plan

199 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ यूजर को हर रोज डेटा दिया जाता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन के इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड लोकल, नेशनल कॉल की सुविधा दी जाती है।

इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है, यूजर को प्लान के साथ प्रतिदिन 1GB डेटा मिलता है, इसका मतलब प्लान के साथ कुल 24GB डेटा दिया जाता है। हर दिन 100 एसएमएस भी प्लान के साथ दिए जाते हैं।

Vodafone Recharge Plans
Vodafone Recharge Plans: जानें, वोडाफोन प्लान्स के बारे में (फोटो- वोडाफोन डॉट इन)

वोडाफोन 199 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की अगर बात करें तो यूजर को 499 रुपये वाला वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और 999 रुपये की कीमत वाला ज़ी5 (Zee 5) का फ्री एक्सेस दिया जाता है।

अन्य विकल्प

ऊपर बताया गया वोडाफोन प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन यदि आप 28 दिनों की वैधता वाला प्लान चाहते हैं तो आपको 219 रुपये वाले वोडाफोन प्लान (Vodafone 219 Plan) लेना होगा। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1जीबी डेटा मिलता है, इसका मतलब प्लान के साथ यूजर को कुल 28GB डेटा मुहैया कराया जाता है।

 Vodafone Recharge Plans

Vodafone Recharge Plans: जानें, वोडाफोन प्लान्स के बारे में (फोटो- वोडाफोन डॉट इन)

प्लान के साथ यूजर को सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 219 रुपये वाले प्लान के अन्य बेनिफिट्स 199 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के समान ही हैं।

Airtel Plans: लाइफ इंश्योरेंस कवर समेत कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं एयरटेल के ये प्रीपेड प्लान्स

इन ऑफर्स के साथ शुरू हुई Oppo A31 की सेल, जानें कीमत और खासियतें