Vodafone Recharge Plans, Vodafone Play: क्या आप वोडाफोन के ऐसे सस्ते प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं जो अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ कई अन्य बेनिफिट्स देता हो तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। वैसे तो Vodafone के पास कई प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध हैं लेकिन आज हम आपको 5 सस्ते प्लान्स की जानकारी देंगे। आइए आपको वोडाफोन प्लान्स की वैलिडिटी और बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।
Vodafone 19 Plan
पहला सबसे सस्ता वोडाफोन प्लान 19 रुपये का है। इस प्रीपेड प्लान की वैधता 2 दिन की है, इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ 200 एमबी डेटा दिया जाता है।

Vodafone 129 Plan
दूसरा सबसे सस्ता वोडाफोन प्लान 129 रुपये का है। इस प्रीपेड प्लान के साथ 2GB डेटा मिलता है, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है।

Vodafone 149 Plan
तीसरा सबसे सस्ता वोडाफोन प्लान 149 रुपये का है। इस रीचार्ज पैक के साथ यूजर को 129 रुपये वाले प्लान के समान ही बेनिफिट्स दिए जाते हैं, दोनों प्लान्स में अंतर केवल वैलिडिटी का है। जी हां, इस प्लान में आपको ज्यादा वैलिडिटी मिलती है, यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।

Vodafone 199 Plan
चौथा सबसे सस्ता वोडाफोन प्लान 199 रुपये का है। यदि आप हर दिन डेटा चाहते हैं तो यह प्लान आपको पसंद आ सकता है, इस प्लान के साथ हर दिन 1GB डेटा मुहैया कराया जाता है।

साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है, इसका मतलब यह प्लान कुल 24GB डेटा के साथ आता है।
Vodafone 219 Plan
पांचवा सबसे सस्ता वोडाफोन प्लान 219 रुपये का है। इस प्लान के साथ 199 रुपये वाले प्लान के समान ही बेनिफिट्स मिलते हैं लेकिन अंतर दोनों में केवल वैलिडिटी का है, यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब इस प्लान में कुल 28GB डेटा मिलता है।

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ऊपर बताए गए सभी वोडाफोन प्रीपेड प्लान्स के साथ यूजर्स को 499 रुपये की कीमत वाला वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और 999 रुपये की कीमत वाले ज़ी5 (Zee5) का फ्री एक्सेस दिया जाता है।
Redmi Note 9 Series का नया स्मार्टफोन होगा 30 अप्रैल को लॉन्च, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें डिटेल