Vivo Y78t Launched: वीवो ने अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई78टी कंपनी का नया फोन है और इसे हाल ही में मॉडल नंबर V2312BA के साथ चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट जैसे 3C और TENAA पर लिस्ट किया गया था। अब Vivo Y78t डिवाइस को कंपनी ने चुपचाप चीन में उपलब्ध करा दिया है। Vivo के इस लेटेस्ट फोन में 6.64 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए वीवो फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Vivo Y78t कीमत और उपलब्धता
वीवो वाई78टी के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,499 युआन (करीब 17,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 22 अक्टूबर से शुरू होगी। हैंडसेट को ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल दूसरे मार्केट में हैंडसेट को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
Vivo Y78t स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वीवो वाई78टी में 6.64 इंच LCD पैनल दिया गया है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2388 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है।
Vivo Y78t में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3.0 के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई78टी में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस और एलईडी फ्लैश मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो ने हैंडसेट में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। बता दें कि वीवो का यह नया फोन iQOO Z8x का लेटेस्ट वर्जन है जिसे चीन में अगस्त में लॉन्च किया गया था।