Vivo Y78+ 5G Launched: Vivo ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y78+ लॉन्च कर दिया है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी के लेटेस्ट वीवो फोन को 12 जीबी तक रैम के साथ लॉन्च किया गया है। वीवो वाई78+ में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 695 रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है। जानिए वीवो के इस लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo Y78+ 5G price
वीवो वाई78+ के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 19,000 रुपये) है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,300 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 23,700 रुपये) है।
हैंडसेट को Azure, सन गोल्ड और मून शैडो ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री वीवो के चाइना ई-स्टोर पर 26 अप्रैल से शुरू होगी।
Vivo Y78+ 5G specifications
वीवो वाई78+ 5G में 6.78 इंच (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 8 व 12 जीबी रैम का ऑप्शन मिलता है। हैंडसेट में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं।
Vivo Y78+ 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 के साथ आता है। वीवो के इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेजस स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए वाई 78+ 5G में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। वीवो वाई 78+ 5G में 5जी, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है। Vivo के इस फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और फेशियल अनलॉक जैसे सिक्यॉरिटी फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.24 × 74.79 × 7.89mm और वज़न 177 ग्राम है।