Vivo Y78 5G Launched: वीवो ने चीन में अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई78 5जी कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज फोन है और अभी इसे चीन में लॉन्च किया गया है। Vivo Y78 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर के साथ आता है और रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर करता है। Vivo के इस नए स्मार्टफोन में 256 जीबी तक स्टोरेज, 12 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo Y78 5G Price
वीवो वाई78 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को चीन में 1,399CNY (करीब 16,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया गया है। लेकिन इन वेरियंट की कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं है। डिवाइस को ब्लैक, ब्लू और फीदर गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
फिलहाल वीवो ने वाई78 5जी के ग्लोबल लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Vivo Y78 5G Specifications
वीवो वाई78 5जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है। यह चिपसेट डाइमेंसिटी 930 का रीब्रैंडेड वर्जन है। इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है जो 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है और 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है। फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा Vivo Y78 5G में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ड्यूल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 6.64 इंच IPS LCD पैनल दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.9:9 है और यह फुल एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 394PPI है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.06 प्रतिशत है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
वीवो वाई78 5जी में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल बोकेह सेंसर भी है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है।
सिक्यॉरिटी के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन AI फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। Y78 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 के साथ आता है। फोन को ग्लोबल मार्केट में ऐंड्रॉयड बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
