Vivo Y73 को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर लिस्टेड पाया था, जिससे संकेत मिले थे कि यह फोन जल्द ही दस्तक देगा। अब नई जानकारी के मुताबिक, यह फोन भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक देगा। साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन भी ऑनलाइन लीक्स हो गए हैं। इस लीक्स में फोन का डिजाइन, रियर कैमरा सेटअप और कीमत की जानकारी मिली है। हालांकि अभी कंपनी ने इस जानकारी को सत्यापित नहीं किया है।

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपने ट्वीट में इस अपकमिंग स्मार्टफोन की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि वीवो का नया वाई सीरीज का स्मार्टफोन विदन वीक में लॉन्च होगा। हालांकि साथ ही फोन के स्पेसिफिकेशन बताए हैं। ट्वीट में एक फोटो भी है, जिसमें फोन का बैक पैनल दिखाया है। गौर करने वाली बात यह है कि वीवो के इस फोन की लॉन्चिंग की तारीख का जिक्र नहीं है।

Vivo Y73 के संभावित स्पेसिफिकेशन

Vivo Y73 का बैक पैनल पर दिखाया है, जिसमें तीन कैमरे नजर आ रहे हैं, जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। यह फोन एमोलेड डिस्प्ले है। यह फोन सुपर स्लिम और ग्लास फिनिश के साथ आएगा। इसमें दो स्टाइलिश डिजाइन कलर मिलेंगे।

Vivo Y73 की संभावित कीमत

Vivo Y73 की संभावित कीमत 20 हजार रुपये के अंतर्गत हो सकती है, जिसका दावा मुकुल शर्मा ने अपने ट्वीट में किया है। इस पोन में 8 जीबी तक रैम और 3 जीबी एक्सटेंड रैम मिलेगी।

गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 8 जीबी तक रैम और लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 ओएस मिलेगा। इस फोन का रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है।