Vivo Y58 Price cut: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series के किफायती स्मार्टफोन वीवो वाई58 की कीमत में कटौती कर दी है। वीवो वाई58 स्मार्टफोन में 50MP कैमरा, 128 जीबी स्टोरेज और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो ने जून 2024 में Vivo Y58 स्मार्टफोन भारत में 20000 रुपये से कम वाली कैटेगरी में लॉन्च किया था। अब इस वीवो फोन (Vivo Phone) की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। जानें नए वीवो स्मार्टफोन के नए दाम व फीचर्स के बारे में…

Vivo Y58 New Price

8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वीवो वाई58 के दाम में 1000 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद अब यह फोन 19,499 रुपये की जगह 18,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस हैंडसेट को हिमालयन ब्लू और सुंदरबंस ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। फोन आज (8 अगस्त) से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

सरकारी कर्मचारियों -पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज! जल्द हो सकता है DA/DR में इजाफे का ऐलान

Vivo Y58 Features

वीवो वाई58 स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1024 निट्स है। हैंडसेट का वजन 199 ग्राम है। वीवो के इस फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को मााइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं रैम को भी 8GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Google Maps: हर किसी को जानना चाहिए गूगल मैप्स के ये 7 फीचर्स, पार्किंग में भूल जाएं कार या सर्च करना हो चार्जिंग स्टेशन, सब चलेगा पता

Vivo Y58 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन Funtouch OS 14 दिया गया है। इस फोन में 6000mAh बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो Aura Light फ्लैश और एडवांस्ड AI इमेजिंग फीचर्स के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में डुअल-व्यू वीडियो सपोर्ट मिलता है।