Vivo Y53t Launched: Vivo ने अपनी Y-Series में एक और नए फोन से पर्दा उठा दिया है। Vivo Y53t कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है और यह पिछले साल लॉन्च हुए वीवो वाई52टी का अपग्रेड वेरियंट है। वीवो के इस नए फोन में सारे स्पेसिफिकेशन्स पिछले साल दिसंबर 2022 में लॉन्च हुए Vivo Y35 वाले ही हैं। नए वीवो वाई53टी स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13, 6GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo Y53t Specifications
वीवो वाई53टी स्मार्टफोन में 6.51 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 7nm प्रोसेसर है जो 5G SA/NSA सपोर्ट करता है। ग्राफिक्स के लिए माली-G57 MC2 GPU दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS Ocean के साथ आता है।
Vivo के इस लेटेस्ट फोन में 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हैंडसेट ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। Vivo Y53t में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।
Vivo Y53t में ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.05×75.60×8.15 मिलीमीटर और वज़न करीब 186 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसब टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo Y53t Price
वीवो वाई53टी स्मार्टफोन औरेंज और मिडनाइट ब्लैक कलर में आता है। वीवो के इस फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 999 युआन (करीब 12,000 रुपये) में और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1099 युआन (करीब 13,200 रुपये) में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट को 9 जनवरी से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लिस्टिंग के मुताबिक, आने वाले समय में फोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट मॉडल में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।