Vivo Y53s price in india: वीवो ने नया स्मार्ठफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम vivo y53s है, जो एक 4जी वेरियंट है। कंपनी ने बीते महीने वीवो वाई 53एस 5जी को लॉन्च किया था। बताते चलें कि कंपनी Vivo y53s के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि 5जी वेरियंट में कंपनी ने बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप दिया था।

Vivo y53s में 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है। इस फोन को अभी वितयनाम में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत VND 6,990,000 ( करीब 22,700 रुपये ) है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलतीत है। यह फोन ब्लैक ग्रीन और ब्लू पर्पल कलर में आता है। हालांकि भारत समेत अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा, उसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Vivo Y53s के स्पेसिफिकेशन

वीवो वाई 53एस स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। यह फोन डुअल सिम है और फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी विकल्प दिया गया है।

Vivo Y53s का कैमरा सेटअप

Vivo Y53s के बैक पैनल पर तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो f/.79 लेंस के साथ आता है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है, जबकि तीसरा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पर इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Vivo Y53s में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसमें 4जी सपोर्ट दिया गया है। यह पोन टाइप सी यूएसबी, जीपीएस, ब्लूटूथ वी5 औपर डुअल बैंड वाईफाई के साथ आता है।