Vivo Y36 Y02t Price Slashed: Vivo ने अपनी Y-Series के दो बजट स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर देने का ऐलान कर दिया है। Vivo Y36 और Vivo Y02t को अब पहले से कम दाम में खरीदा जा सकता है। वीवो के इन दोनों हैंडसेट को कुछ महीनों पहले ही देश में लॉन्च किया गया है। वीवो वाई36 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज जबकि वाई02टी में 4GB तक रैम व 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। दोनों स्मार्टफोन्स को नई प्रभावी कीमत के साथ आज (1 सितंबर 2023) से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। आपको बताते हैं इन दोनों वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) पर मिल रहे ऑफर्स व दाम के बारे में…
Vivo Y36: कीमत व ऑफर्स
वीवो इंडिया ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इन दोनों वीवो फोन पर दिए जा रहे ऑफर्स का ऐलान किया। Vivo Y36 का 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट अब 15,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। जून 2023 में वीवो के इस फोन को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
इसके अलावा कंपनी ने चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 1000 रुपये का कैशबैक देने की भी जानकारी दी है। ICICI बैंक, SBI बैंक, OneCard, IDFC बैंक, फेडरल बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए यह छूट मिलेगी। ICICI Bank डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर भी यह ऑफर वैलिड है। यानी 30 सितंबर तक वीवो वाई 36 स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Vivo Y36: फीचर्स
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन (2388 x 1080 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रैम को 8 वर्चुअल रैम फीचर के साथ 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड FuntouchOS 13 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। वीवो के इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Vivo Y02t: कीमत व ऑफर्स
वीवो वाई02टी स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। लेकिन इस फोन पर कोई बैंक ऑफर नहीं है। इस फोन को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन फिलहाल इस डिवाइस को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन को ऐमजॉन इंडिया और वीवो के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से लेने का मौका है।
Vivo Y02t: फीचर्स
Vivo Y02t में 6.51 इंच IPS एलसीडी फुलएचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड funtouchOS 13 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर जबकि मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे मौजूद है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। वीवो का यह फोन डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0, OTG, GPS, जैसे फीचर्स के साथ आता है।