Vivo Y36 Launched: Vivo ने अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन Vivo Y36 भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई36 ऑल-न्यू 2.5D कर्व्ड बॉडी डिजाइन के साथआता है। हैंडसेट दिखने में प्रीमियम है और खूबसूरत डिजाइन ऑफर करता है। वीवो का यह हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। हैंडसेट में 8 जीबी तक एक्सटेंडड RAM फीचर भी है। वीवो वाई36 में क्या-कुछ है खास? जानें फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Vivo Y36 Price in india

वीवो वाई36 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 16,999 रुपये है। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपाकर्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और दूसरे पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। वीवो का यह फोन वाइब्रेंट गोल्ड और मेटोर ब्लैक कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo Y36 Specifications

वीवो वाई36 स्मार्टफोन देखनेमें खूबसूरत है और ट्रेंडी 2.5D डिजाइन के साथ आता है। हैंडसेट में फ्लैट फ्रेम दिया गया है जिसके साथ इसे प्रीमियम लुक मिलता है। स्मार्टफोन में रियर पर ‘Dynamic Dual Ring’ डिजाइन मिलती है। जिससे सूरज की रोशनी में बैक पैनल पड़ने पर रेनबो जैसा टेक्स्चर दिखता है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

वीवो वाई36 स्मार्टफोन में 6.64 इंच फुलएचडी+ हाई-क्वॉलिटी डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है।

Y36 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा Super Night मोड, Multi Style Portrait और Bokesh Flare Portrait जैसे मोड ऑफर करता है।

वीवो के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Aura Screen लाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी का कहना है कि सेल्फी कैमरे से रात में खूबसूरत, स्पष्ट और वाइब्रेंट सेल्फी ली जा सकती हैं।

Vivo Y36 स्मार्टफोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है। एक्सटेंडेड RAM 3.0 फीचर के साथ फोन में 8GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है। वीवो का यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouch OS 13 के साथ आता है।