Vivo Y35+ 5G, Y35m+ 5G launched: वीवो ने चीन में अपनी Y-Series के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। Vivo Y35+ 5G और Y35m+ 5G कंपनी के नए स्मार्टफोन हैं। दोनों हैंडसेट को V2279A मॉडल नंबर नाम से उपलब्ध कराया गया है। इन दोनों फोन में एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन दी गई है। इन लेटेस्ट वीवो फोन में 5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें वीवो वाई35+ और वाई35m+ 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में…
Vivo Y35+ 5G, Y35m+ 5G specifications
वीवो वाई35+ 5G में 6.64 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिस पर वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दी गई है। फोन में (2388 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.9:9 और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.89 है।
डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड OriginOS 3.0 के साथ आता है। स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Y35+ में डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वाई35+ में ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
आपको बता दें कि वाई35+m स्मार्टफोन में भी सारे स्पेसिफिकेशन्स वाई35+ वाले ही हैं।
Vivo Y35+ 5G, Y35m+ 5G price
वीवो वाई35+ स्मार्टफोन को चीन में 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,399 युआन (करीब रुपये) में लॉन्च किया गया है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1599 युआन (करीब रुपये) में लिया जा सकता है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,799 युआन (करीब रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। यह स्मार्टफोन स्टार रिंग ब्लैक, सॉल्ट लेक ब्लू और नेबुला पर्पल कलर में आता है। वाई35+ स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया है।
वहीं वीवो वाई35m+ स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1599 युआन (करीब रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब रुपये) है। यह फोन स्टार रिंग ब्लैक और रिपल ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। वाई35एम+ की उपलब्धता के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।