Vivo Y30 Price, Specifications, latest smartphones: वीवो ने अपने नए वीवो वाई30 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Vivo ब्रांड की वाई-सीरीज़ का यह नया स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, बता दें कि कंपनी ने इसे अल्ट्रा ओ स्क्रीन डिजाइन नाम दिया है। खासियतों की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, फोन की अन्य खासियतें और कीमत क्या है, आइए अब आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vivo Y30 Specifications

सॉफ्टवेयर की बात करें तो डुअल-सिम वाला Vivo ब्रांड का यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित फनटच ओएस पर काम करता है। फोन में आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ 6.47 इंच एचडी+ (720×1560 पिक्सल) स्क्रीन है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

Vivo Y30 Price, latest smartphones
Vivo Y30 Price, latest smartphones: जानें, वीवो वाई30 के बारे में

फोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाना संभव है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

Vivo Y30 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। बैटरी क्षमता की बात करें तो 5,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है।

Vivo Y30 Camera

फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP का चौथा कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।

Vivo Y30 Price

वीवो वाई30 के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, डेज़ल ब्लू और मूनस्टोन व्हाइट। इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत MYR 899 (लगभग 15,800 रुपये) है। बता दें कि फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.04 x 74.46 x 9.11 मिलीमीटर और वज़न 197 ग्राम है।

COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमण के मामले बढ़े, ऐसे पाएं मरीजों की आधिकारिक जानकारी

COVID-19 India Tracker State-wise Status: कैसा है आपके राज्य का हाल, ऐसे मिलेगी संक्रमित मरीजों की जानकारी