Vivo ने अपनी Y-Series में नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। नए Vivo Y22 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। वीवो के इस नए हैंडसेट में क्या-कुछ है खास? जानें दाम, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी हर जानकारी….
Vivo Y22 Price in india
वीवो वाई22 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट रुपये में मिलता है। फोन को स्टारलाइ ब्लू और मेटावर्स ग्रीन कलर में लिया जा सकता है। बात करें ऑफर्स की तो ऑफलाइन SBI, Kotak और One Card क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 1000 रुपये तक कैशबैक मिल जाएगा। फोन को वीवो इंडिया के ई-स्टोर और देशभर के दूसरे रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन हैंडसेट को लेने पर HDFC कार्ड के जरिए 750 रुपये तक छूट मिलेगी।
गौर करने वाली बात है कि वीवो के इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च किया गया था।
Vivo Y22 Specifications
वीवो वाई22 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा मैक्रो सेंसर भी है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में रियर कैमरा सुपर नाइट मोड के साथ आता है। इसके अलावा कैमरा मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट और वीडियो फेस ब्यूटी जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है।
बात करें डिस्प्ले की तो वीवो वाई22 में 6.55 इंच एचडी+ (1612×720 पिक्सल) हैलो फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है। फोन में घुमावदार किनारे मिलते हैं। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और Face Wake फीचर भी सिक्योरिटी के लिए दिए गए हैं। इसके अलावा, Eye Protection Mode जो ब्लू लाइट से कम करता है और स्क्रीन को वार्म कलर पर एडजस्ट करता है।
वाई22 में मीडियाटेक MT6769 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 व 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वीवो वाई22 स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। फोन में Multi Turbo 5.5 और Ultra Game Mode भी दिए गए हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ आता है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
वीवो का कहना है कि सभी वीवो डिवाइस की तरह लेटेस्ट वीवो वाई22 भी ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम का हिस्सा है। फोन को कंपनी की ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्ट्री में ही बनाया गया है।