Vivo ने Y-Series में अपना नया स्मार्टफोन इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y22 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और यह Extended RAM 2.0 फीचर के साथ आता है जिससे इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करके 8 जीबी तक रैम बढ़ाई जा सकती है। वीवो वाई22 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वीवो के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। जानें वीवो वाई22 में क्या-कुछ है खास? कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी सभी खूबियां…
Vivo Y22 price
वीवो वाई22 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,399,000 IDR (करीब 12,900 रुपये) है। कंपनी जल्द ही 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट भी उपलब्ध कराएगी। फोन अभी इंडोनेशिया में वीवो के ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट Tokopedia पर लिस्ट है। वीवो के इस स्मार्टफोन को मेटावर्स ग्रीन, स्टारलाइट ब्लू और समर स्यान कलर ऑप्श में उपलब्ध कराया गया है।
वीवो वाई22 की कीमत और अन्य बाजारों में उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।
Vivo Y22 Specifications
वीवो वाई22 में 6.55 इंच फुलएचडी (720 x 1,612 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.67 प्रतिशत है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ आता है। डिस्प्ले पर एक वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। नए वीवो स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 गेमिंग प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट में 6 जीबी तक रैम मिलती है। रैम को Extended RAM 2.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर 8 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। वीवो वाई22 में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटो और वीडियो की बात करें तो वीवो वाई22 स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है। इसके अलावा रियर पर अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल बोकेह सेंसर भी है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
वीवो वाई22 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस है। हैंडसेट का डाइमेंशन164.30×76.10×8.38 मिलीमीटर और वज़न 190 ग्राम है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो हैंडसेट में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, ओटीजी, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन में ई-कंपास, ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।