Vivo Y21 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। वीवो के इस फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Vivo के इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन इंडिया से ऑफर्स में खरीदने का मौका है। हैंडसेट पर डेबिट कार्ड EMI और बैंक ऑफर दिए जा रहे हैं।

Vivo Y21 Price, offers
वीवो वाई 21 के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 13,389 रुपये है। SBI क्रेडिट कार्ड के साथ वीवो के इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 10 प्रतिशत (1000 रुपये तक) तक छूट मिलेगी। वहीं एसबीआई क्रेडिट ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए फोन को लेने पर 10 प्रतिशत छूट (1,500 रुपये तक) मिल जाएगी। हैंडसेट को 842 रुपये प्रति महीने की डेबिट कार्ड ईमआई पर लेने का मौका है।

फोन को ऐमजॉन से 13,285 रुपये में लिया जा सकता है। ऐमजॉन से फोन को यस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 2000 रुपये की छूट मिलेगी। फोन को 9,200 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।

Vivo Y21 specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो वाई21 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है। स्क्रीन पर वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। वीवो के इस फोन को पावर देने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल सिम स्लॉट, 4G जैसे फीचर्स हैं। फोन का डाइमेंशन 164x76x8 मिलीमीटर और वजन 182 ग्राम है। हैंडसेट में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।