smartphones under 15000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y20 और Vivo Y20i को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो Vivo ब्रांड के दोनों ही स्मार्टफोन्स के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए आपको वीवो स्मार्टफोन्स की भारत में कीमत, फीचर्स और सेल तारीख के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vivo Y20 Price in India

वीवो वाई20 के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Obsidian ब्लैक और Dawn व्हाइट। फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये तय की गई है। ग्राहक दोनों वीवो स्मार्टफोन को Vivo India के ऑनलाइन ई-स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकेंगे।

Vivo Y20i Price in India

दूसरी तरफ, वीवो वाई20आई के 3 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपये है। इस फोन के भी दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, व्हाइट और नेब्यूला ब्लू। इस हैंडसेट की पहली सेल 28 अगस्त को होगी।

इस वीवो स्मार्टफोन की बिक्री अगले महीने 3 सितंबर से शुरू होगी।

Vivo Y20 Features,  Vivo Y20i, Specifications

सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम वाले दोनों ही वीवो स्मार्टफोन्स Android 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर काम करते हैं।

डिस्प्ले: दोनों ही वीवो मोबाइल्स में 6.51 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच को जगह मिली है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ वीवो वी20 में 4 जीबी रैम और वीवो वाई20आई में 3 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो दोनों ही फोन में 64 जीबी स्टोरेज है।

बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी, बता दें की वीवो वाई20 स्मार्टफोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी: दोनों ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो शामिल है। सिक्योरिटी के लिए दोनों ही फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

Vivo Y20, Vivo Y20i Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों ही फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं, अपर्चर एफ/2.4 है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/1.8 है। फोन में पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, लाइव फोटो, स्लो-मोशन और प्रोफेशनल मोड्स दिए गए हैं।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.41×76.32×8.41 मिलीमीटर और वज़न 192.3 ग्राम है।

10,000 mAh बैटरी वाला Gionee M30 इन दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

BSNL दे रही 5GB फ्री डेटा, इन यूजर्स को होगा फायदा