Vivo Y20 2021 Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन वीवो वाई20 2021 को प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस Vivo Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी कैमरा को नॉच में जगह मिली है।

Vivo Y20 2021 Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो वीवो स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर काम करता है। फोन में 6.51 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2। साथ में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.4 है और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर भी है और इसका अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/1.8 है।

कनेक्टिविटी: फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 4जी, जीपीएस आदि शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी क्षमता: जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें- Mi 11 vs Mi 10: ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स एक दूसरे से हैं कितने अलग हैं? जानें सबकुछ

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.41×76.32×8.41 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है।

Vivo Y20 2021 Price

इस Vivo Phone के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, व्हाइट और नेब्यूला ब्लू। वीवो वाई20 2021 की कीमत MYR 599 (लगभग 10,900 रुपये) तय की गई है।