Vivo Y1s Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी वाई-सीरीज़ के अंतर्गत latest smartphone वीवो वाई1एस को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 4,030 एमएएच की बैटरी दी गई है। आइए आपको इस लेटेस्ट budget smartphone के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vivo Y1s Specifications

सॉफ्टवेयर: वीवो वाई1एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphone) पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर काम करता है।

डिस्प्ले: इस Vivo Smartphone में 6.22 इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी ( 720 x 1520 पिक्सल) डिस्प्ले है।

Vivo Y1s Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

बैटरी क्षमता: वीवो वाई1एस स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,030 mAh की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी: इस वीवो स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो यूएसबी 2.0, जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

Vivo Y1s Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.2 है। फोन के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/1.8 है।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 135.11 x 75.09 x 8.28 मिलीमीटर और वज़न 161 ग्राम है।

Vivo Y1s Price

फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ऑरोरा ब्लू और ऑलाइव ब्लैक। Vivo Mobile Price की बात करें तो वीवो वाई1एस के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $109 (लगभग 8,166 रुपये) है।

Non Chinese Smartphones: Amazon Freedom Sale में Apple iPhone मॉडल्स बिक रहे सस्ते में, देखें लिस्ट

Paytm Offer: मोबाइल रीचार्ज पर 1000 रुपये तक का कैशबैक, जानें पूरा ऑफर