Vivo Y19s launched: वीवो ने अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन थाइलैंड में लॉन्च किया है। Vivo V19s कंपनी का नया फोन है और 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। वीवो वाई19एस स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ स्क्रीन, पंच-होल डिजाइन, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 5500mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें वीवो वाई19एस की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo Y19s features

वीवो वाई19एस स्मार्टफोन में 6.68 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ (1680 x 720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। बेहतर आउटडोर विजिबिलिटी के लिए डिस्प्ले 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आती है। इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है।

व्हाइट हाउस में सिंक लेकर पहुंचे एलन मस्क! वायरल हुई दुनिया के सबसे अमीर इंसान की फोटो, जानें पूरा मामला

Vivo Y19s में 6 जीबी तक रैम ऑप्शन मिलता है। डिवाइस में 6GB वर्चुअल रैम फीचर भी है। स्टोरेज के लिए इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद है। फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

वीवो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W रैपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

7400mAh बैटरी, 10.36 इंच बड़ी डिस्प्ले वाले दो तगड़े टैबलेट, कम दाम में भारत में लॉन्च, चेक करें सारे फीचर्स

Vivo Y19s में वर्टिकल रियर कैमरा मॉड्यूल है जो डुअल-LED फ्लैश के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर हैं। डिवाइस में एक रिंग-शेप्ड नोटिफिकेशन लाइट दी गई है जो अलग-अलग कर में लाइटअप होती है।

वीवो वाई19एस में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FunTouch OS 14 दिया गया है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, डुअल स्पीकर्स, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 165.75 x 76.10 x 8.10mm और वजन 198 ग्राम है।

Vivo Y19s price

वीवो वाई19एस के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,399 THB (करीब 130 डॉलर) है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,999 THB (करीब 145 डॉलर) के साथ उपलब्ध कराया गया है। यह हैंडसेट ग्लॉसी ब्लैक, पर्ल सिल्वर और ग्लेशियर ब्लू कलर में आता है।