Vivo Y15c स्मार्टफोन को कंपनी ने चुपचाप भारत में लॉन्च कर दिया है। Y-सीरीज में कंपनी इससे पहले फरवरी में Vivo Y15s भी लॉन्च कर चुकी है। नया Vivo Y15c एक बजट स्मार्टफोन है और इसमें दिए गए अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स Y15s वाले ही हैं। हैंडसेट को स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है और यह दो रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Y15c Specifications
वीवो वाई15सी में 6.51 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) है। इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। वीवो के इस फोन में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

वीवो वाई15सी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग स्पीड सपॉर्ट करती है। बात करें सॉफ्टवेयर की तो वीवो के नए फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ड्यूल 4G VoLTE, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 जैसे सेंसर दिए गए हैं।

वीवो Y15c में रियर पर स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल है जो 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी लेंस के साथ आता है। बेहतर फोटो क्वॉलिटी के लिए वीवो ने फोन में रियर पर फ्लैश भी दिया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा पैनारमा, फेस ब्यूटी, फोटो, विडियो, लाइव फोटो, टाइम-लैप्स, प्रो और डॉक्युमेंट्स जैसे मोड सपॉर्ट करता है।

Vivo Y15c को मिस्टिक ब्लू और वेव ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। फोन का वज़न करीब 179 ग्राम है। इसके रियर पैनल को बनाने में कंपनी ने प्लास्टिक मटीरियल का इस्तेमाल किया है। स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह ऐंड्रॉयड 12 बेस्ट फनटच ओएस 12 के साथ आता है। वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.96 x 75.2 x 8.28mm है।

कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने वीवो वाई15सी में ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी, जीपीएस, ओटीजी, एफएम जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर का सपॉर्ट मिलता है।