Vivo Y100A Launched in India: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन Vivo Y100A लॉन्च कर दिया है। नए वीवो वाई100ए को भारत में कलर-चेंजिंग बैक पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा। वीवो का यह फोन फरवरी में देश में लॉन्च हुए Vivo Y100 का अपग्रेड वेरियंट है। नए Vivo Phone में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। आपको बताते हैं नए वीवो वाई100ए की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Vivo Y100A Price In India
वीवो ने अभी तक भारत में Vivo Y100A की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, वीवो इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फोन मेटल ब्लैक, ट्विलाइट गोल्ड और पैसिफिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Vivo Y100A Specifications
वीवो वाई100एस में 6.38 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और यह 1399 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। वीवो के इस फोन में जिस्प्ले पर वॉटर-ड्रॉप शेप कटआउट दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo Y100A में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें Vivo Y100A ऐंड्रॉयड 13 ओएस बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ आता है। हैंडसेट में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलते हैं। कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वीवो वाई100ए को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग पोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट, 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो के इस हैंडसेट का डाइमेंशन 158.91 x 75.53 x 7.73 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम है।