Vivo ने चीन में अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y02s लॉन्च कर दिया है। नए Vivo Y02s को बजट दाम में कुछ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया गया है। यह वीवो स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी, 6.51 इंच डिस्प्ले जैसी खूबियों के साथ आता है। वीवो वाई02एस में क्या-कुछ है खास? जानें इस नए फोन के दाम, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo Y02s Price
वीवो वाई02एस की कीमत 906 युआन (करीब 10,600 रुपये) है। यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। डिवाइस को सैफायर ब्लू और शाइन ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट की बिक्री ताइवान में शुरू हो चुकी है। फिलहाल इंटरनैशनल मार्केट में फोन को लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
Vivo Y02s Specifications
वीवो वाई02एस स्मार्टफोन में 6.51 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (1600×720 पिक्सल) एचडी+ है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। वीवो वाई02एस में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो के इस हैंडसेट में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है।
Vivo Y02s को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड फनटच ओएस के साथ आती है।
वीवो के इस नए फोन का डाइमेंशन 163.95×75.55×8.19 मिलीमीटर और वज़न करीब 182 ग्राम है। वीवो वाई02एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बता दें कि हाल ही में वीवो ने अपना Vivo Y22s स्मार्टफोन भी वियतनाम में लॉन्च किया है। वीवो वाई22एस में 6.55 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है।