Vivo Y02A Launched: वीवो ने सितंबर 2022 में अपनी Y-Series का एंट्री लेवल स्मार्टफोन वीवो वाई02 लॉन्च किया था। Vivo Y02 के बाद अब कंपनी ने देश में वाई02ए हैंडसेट से पर्दा उठाया है। Vivo Y02A एक बजट फोन है और यह 10000 रुपये से कम वाले प्राइस सेगमेंट में आता है। नए वीवो फोन को बांग्लादेश में लॉन्च किया गया है और इसमें वाई02 वाले ही स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन ऑफर की गई है। जानें Vivo के नए बजट स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo Y02A Price

वीवो वाई02ए की कीमत बांग्लादेश में 12,499 BDT (करीब 9,630 रुपये) है। डिवाइस को कॉस्मिक ग्रे और ऑर्किड ब्लू कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि वीवो वाई02 की तरह ही वीवो वाई02ए को भी भारत में उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo Y02A Specifications

वीवो वाई02ए स्मार्टफोन में 6.51 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ 720 x 1600 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। वीवो के इस फोन में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो वाई02ए को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo Y02A स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वाई02ए में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 गो एडिशन बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई02ए में ड्यूल-सिम सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Y02A का डाइमेंशन 163.99 x 75.63 x 8.49 मिलीमीटर और वज़न 186 ग्राम है।

इसके अलावा खबर है कि वीवो भारत में Vivo T2 और Vivo T2x स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। दोनों डिवाइस में 5G सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। वीवो टी2 स्मार्टफोन को AMOLED डिस्प्ले, 64MP कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन को देश में 20,000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया जा सकता है। Google Play Console लिस्टिंग के मुताबिक, दोनों फोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 और स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिए जाएंगे। दोनों फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए जाने का खुलासा हुआ है।