Vivo Y01A स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वाई01ए स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। हालांकि, BIS लिस्टिंग से फोन के किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन फोन में 6.51 इंच डिस्प्ले और प्लास्टिक बैन पैनल होने का पता चला है। इसके अलावा उम्मीद है कि स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया जाएगा। वीवो वाई01ए में 5 मेगापिक्सल फ्रंट और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा होने की उम्मीद है।
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो भारतीय मार्केट में वीवो वाई01ए को जल्द लॉन्च करेगी। हैंडसेट को BIS India की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2166 के साथ लिस्ट किया गया है। खबर है कि वीवो की Y-Series का यह बजट फोन होगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि स्मार्टफोन की कीमत 10000 रुपये से कम हो सकती है।
जैसा कि हमने बताया कि इस लिस्टिंग से वीवो वाई01ए के किसी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन Passionategeekz की रिपोर्ट से हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। स्मार्टफोन में 6.51 इंच डिस्प्ले हो सकती है जो एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएगी। फोन में प्लास्टिक बैक पैनल दिया जाएगा। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में रियर पर 8 मेगापिक्सल व फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।
वीवो के आने वाले फोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Android Go ओएस मिलेगा। वीवो वाई01ए को ब्लैक और ब्लू दो कलर वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 1 जीबी वर्चुअल रैम दी जा सकती है। फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि भारत में लॉन्च से पहले फोन को दूसरे मार्केट्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।
इससे पहले पिछले महीने मई में वीवो ने Vivo Y01 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी हो सकती है। फोन में 6.51 इंच हैलो फुल व्यू डिस्प्ले होगी जो एचडी+ रेजॉलूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। डिस्प्ले में वीवो का आई प्रोटेक्शन मोड दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में फेस वेक फीचर भी दिया गया है।