वीवो ने सोमवार को भारत में अपना नया हैंडसेट Vivo Y01 लॉन्च कर दिया। नए वीवो वाई01 स्मार्टफोन में हैलो फुलव्यू डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि किफायती दाम में फोन दमदार फीचर्स के साथ बढ़िया फीचर्स ऑफर करता है।

Vivo Y01 Price
वीवो वाई01 को एलिगेंट ब्लैक और सैफायर ब्लू दो रंगों में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट की कीमत 8,999 रुपये है। यह फोन देशभर में वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Y01 Specifications
वीवो वाई01 स्मार्टफोन में 6.51 इंच एचडी+ हैलो फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन Eye Protection Mode ऑफर करती है ताकि बेहतर व्यू, कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग, विडियो कॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस मिल सके। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और मल्टी-टर्बो 3.0 जैसे फीचर्स हैं। फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो वीवो वाई01 में स्लीक डिजाइन मिलती है। इसमें 3D बैक कवर यानी 8.28 मिलीमीटर थिन बॉडी है जिससे यह फोन प्रीमियम लुक देता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 10W चार्जिंग सपॉर्ट करती है। वीवो वाई01 ऐंड्रॉयड बेस्ड फनटच ओएस 11.1 के साथ आता है।

फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। जबकि रियर पर 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। कैमरा फेस ब्यूटी, फोटो, विडियो और टाइम-लैप्स जैसे मोड सपॉर्ट करती है।

बता दें कि वीवो वाई01 को कंपनी ने Make in India मुहिम के तहत बनाया है। इस फोन को कंपनी की ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्टरी में तैयार किया गया है। वीवो वाई01 को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इसका डाइमेंशन 163.96×75.2×8.28 मिलीमीटर और वजन 178 ग्राम है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी 2.0, जीपीएस, ओटीजी और एफएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और जायरोस्कोप भी मिलते हैं।