Vivo अपनी नई एक्स90 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Vivo X90 Series इसी साल दिसंबर में उपलब्ध कराया जा सकता है। वीवो एक्स90 स्मार्टफोन के बारे में हाल ही में जानकारी सामने आई थी और इसमें 1.5K रेजॉलूशन डिस्प्ले होने का पता चला था।
अब, वीवो एक्स90 प्रो+ की डिटेल का खुलासा हुआ है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच सैमसंग ई6 एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले हो सकती है। आपको बताते हैं वीवो एक्स90 प्रो प्लस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo X90 Pro+ specifications
TechGoing की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो एक्स90 प्रो+ में 6.78 इंच सैमसंग E6 AMOLED डिस्प्ले हो सकती है जो कर्व्ड किनारों के साथ आएगी। वीवो के इस फोन में 2K रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। वीवो के स्मार्टफोन में 144 हर्ट्ज़ हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग चिप भी होने की खबरें है जो आई प्रोटेक्शन फीचर सपोर्ट करेगी।
वीवो एक्स90 प्रो+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। हाल ही में खबर आई थी कि हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर दिया जाएगा, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट में इस प्रोसेसर के ना होने की जानकारी सामने आई है।
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX989V प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा रियर पर 48 मेगापिक्सल सोनी IMX598 अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 50 मेगापिक्सल IMX578 पोर्ट्रेट सेंसर और 64 मेगापिक्सल ऑम्निविज़न OVA64A पेरिस्कोप लेंस दिए गए हैं जो 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x हाइब्रिड ज़ूम भी होने की खबरें हैं। इसके अलावा फोन में नेक्स्ट-जेनरेशन Vivo V2 इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) भी मिलने की उम्मीद है।
वीवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी हो सकती है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। रिपोर्ट में वीवो एक्स90 प्रो+ फोन की स्टोरेज व रैम का जिक्र नहीं किया गया है। हालांकि, इससे पहले एक रिपोर्ट में पता चला था कि इस हैंडसेट में हाई-स्पीड LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी।
