Vivo X80 Lite 5G स्मार्टफोन को चेक रिपब्लिक में लॉन्च कर दिया गया है। नए वीवो एक्स80 लाइट स्मार्टफोन को एक ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे वीवो के नए फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 4500mAh बैटरी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें Vivo के इस लेटेस्ट फोन से जुड़ी हर जानकारी…

Vivo X Lite 5G price

वीवो एक्स80 लाइट 5जी को फिलहाल चेक रिपब्लिक की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Electro World की वेबसाइट पर CZK 9,999 (करीब 32,100 रुपये) में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट को 8 जीबी रैम व 256 जीबी के सिंगल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन डायमंड ब्लैक और सनराइज़ गोल्ड कलर में आता है।

Vivo X80 Lite 5G specifications

वीवो एक्स80 लाइट 5जी स्मार्टफोन मे 6.44 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,404 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और HDR10+ सपोर्ट करती है। फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ आता है। फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 8GB तक एक्सटेंडेड रैम का विकल्प मिलता है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है।

वीवो एक्स80 लाइट 5जी में कलर चेंजिंग रियर पैनल दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिस्टेंस सेसर, ई-कंपास और गायरोस्कोप दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, ओटीजी, एनएफसी और जीपीएस सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। वीवो के इस फोन का डाइमेंशन 159.2 x 74.2 x 7.79 मिलीमीटर और वजन 186 ग्राम है।

वीवो के इस नए फोन में कलर चेंजिंग रियर पैनल दिया गया है। वीवो एक्स80 लाइट 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आता है। फोन का रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो के लिए वीवो एक्स80 लाइट 5जी में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।