Vivo X6 Price in India : Vivo भारत में अपनी Vivo X60 सीरीज को मार्च या अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इस बात की जानकारी सबसे पहले 91 मोबाइल्स ने दी है। Vivo X60 सीरीज के तहत तीन फोन आते हैं, जिनमें Vivo X60, Vivo X60 pro और Vivo X60 pro+ हैं। Vivo X60 और Vivo X60 pro को दिसंबर में लॉन्च किया था, जबकि Vivo X60 pro+ को हाल में लॉन्च किया गया था।

Vivo X60 series price
Vivo X60 की कीमत 3,498 RMB (लगभग रुपये 39,400) रखी है, जिसमें 8जीबी रैम और और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
Vivo X60 Pro की कीमत लगभग 50,500 रुपये हो सकती है, जिसमें 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
Vivo X60 Pro+ की कीमत चीन में 5,998 RMB रखी है, जो भारत में लगभग 67,700 रुपये होगी। इस कीमत में 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Vivo X60 Pro+ स्पेसिफिकेशन, कैमरा
वीवो एक्स60 प्रो प्लस में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 है। यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फ्लैगशिप फोन में स्नैपड्रैगन 888चिपसेट दिया गया है, जो 12 जीबी तक की रैम के साथ काम करता है। यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। वीवो के इस फ्लैगशिप फोन के बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो एक वाइड एंगल लेंस है। तीसरा कैमरा 32 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस है, जो 60एक्स जूम को सपोर्ट करता है। वहीं, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4200 एमएएच की बैटरी भी दी है, जो 55W के फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।ट

Vivo X60 के स्पेसिफिकेशन और कैमरा
चीन में लॉन्च हो चुके Vivo X60 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एमोलेड एफएचडी प्लस डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन Exynos 1080 प्रोसेसर पर काम करता है। यह फोन एंड्रायड 11 बेस्ड OriginOS पर काम करता है। इसमें 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो एक्स 60 में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का Sony IMX598 सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का टेलीफोटो लेंस है। साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo X60 Pro के फीचर
Vivo X60 Pro स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एमोलेड एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। वीवो एक्स 60 की तरह यह भी सैमसंग के Exynos 1080 प्रोसेसर पर काम करता है। वीवो एक्स 60 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का Sony IMX598 सेंसर, 8MP का टेलीफोटो लेंस, 13MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 13MP का पोट्रेट लेंस मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।