Vivo X60 Pro+ launched: वीवो ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम वीवोएक्स60 प्रो प्लस (Vivo X60 Pro+) है। यह एक 5G फोन है। इस फोन में अमेरिकी चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 888 चिपसेट (Snapdragon 888 SoC) का इस्तेमाल किया गया है।
इस फोन में 12 जीबी तक रैम, बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 60एक्स जूम दिया है। अभी इस फोन की लॉन्चिंग चीन में की गई है और जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी पेश किया जाएगा। बताते चलें कि वीवो दिसंबर में वीवो एक्स 60 और वीवो एक्स 60 प्रो को लॉन्च कर चुका है और अब उन्हें जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo X60 Pro+ price
Vivo X60 Pro+ की शुरुआती कीमत 4,998 युआन (लगभग 56,400 रुपये) रखी है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,998 युआन (लगभग 67,700 रुपये) है। यह फोन दो कलर वेरियंट Classic Orange और Deep Sea Blue में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 30 जनवरी से शुरू की जाएगी।
Vivo X60 Pro+ स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स60 प्रो प्लस में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2376×1080 पिक्सल है। यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फ्लैगशिप फोन में स्नैपड्रैगन 888चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 12 जीबी तक की रैम के साथ काम करता है। यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OriginOS 1.0 पर काम करता है।
Vivo X60 Pro+ कैमरा
वीवो के इस फ्लैगशिप फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो एक वाइड एंगल लेंस है। तीसरा कैमरा 32 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस है, जो 60एक्स जूम को सपोर्ट करता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo X60 Pro+ अन्य फीचर्स
वीवो के इस फोन में एक 4200 एमएएच की बैटरी भी दी है, जो 55W के फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस तकनीक की मदद से यह फोन तेजी से चार्ज हो जाता है। यह फोन 190 ग्राम का है, जिसकी वजह से इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसमें , डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।