Vivo ने इस साल लेटेस्ट सीरीज वीवो एक्स 60 से पर्दा उठाया था, जिसमें वीवो एक्स 60 , वीवो एक्स 60 प्रो और वीवो एक्स 60 प्रो प्लस स्मार्टफोन हैं। आज हम आपको वीवो एक्स 60 प्रो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गिंबल कैमरा सिस्टम और कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है।
12 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत अमेजन पर 49999 रुपये है। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बड़े बैंक इस पर EMI का विकल्प दे रहे हैं। यह फोन 2,424 रुपये की किस्त में आता है, जो 24 महीने चलेंगी। इस दौरान यूजर्स को 8,182 रुपये ब्याज के रूप में देने होंगे। ऐसे में यह 50 हजार रुपये वाला फोन 58,172 रुपये में पड़ेगा। हालांकि एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मदद से 16,663 रुपये की किस्त का विकल्प है, जिसमें जितना ब्याज है, उतनी ही कीमत का डिस्काउंट भी है।
Vivo X60 Pro Specification
Vivo X60 Pro में 6.56 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। यह एक एमोलेड डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 2376 x 1080 पिक्सल है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैनग 870 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 12 जीब रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। डुअल सिम वाले इस फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W के फास्ट चार्जर के साथ आती है। इस चार्जर की मदद से स्मार्टफोन कम समय में जल्दी चार्ज हो जाता है।
Vivo X60 Pro Camera
वीवो के इस स्मार्टफोन में गिंबल स्टेबलाइजेशन सिस्टम 2.0 दिया गया है, जो स्मार्टफोन के हिलने के बावजूद स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का ही तीसरा कैमरा है। यह फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।