Vivo X60 Curved Screen Edition: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवी ने स्वदेश में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo X60 Curved Screen Edition है। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम भी है।

वीवो एक्स 60 सीरीज के तहत कंपनी पहले भी अपने चार फोन लॉन्च कर चुकी हैं, जिनके नाम Vivo X60, Vivo X60 Pro, Vivo X60 Pro+, and Vivo X60t हैं। इस सीरीज के कुछ फोन भारत में लॉन्च हो चुके हैं। हालांकि Vivo X60 Curved Screen edition भारत में कब लॉन्च होगा, उसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Vivo X60 Curved Screen Edition के स्पेसिफिकेशन

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो एक कर्व्ड है। यह डिस्प्ले फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन और एचडीआर 10 प्लस सर्टिफिकेशन के साथ आती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें माइक्रोगिंबल असिस्टेंट सोनी IMX598 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया है, जो जिसका अपर्चर f/1.79 दिया है। इसमें एक 13-megapixel का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया है, जो 120 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर करता है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का portrait लेंस है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इसमें एक्सीनोस 1080चिपसेट और 12 जीबी तक रैम दी गई है।

वीवो इक इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत चीनी युआन 3,299 (करीब 37,500) है, जिसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत चीनी युआन 3,799 (करीब 43,021 रुपये) है।